मीडिया से दूरी, कम बोलना, एकांत में रहना...धोनी को ये सब क्यों है इतना पसंद?
2 months ago
4
ARTICLE AD
MS Dhoni Being Mr. Cool Since School Days: धोनी को यूं ही कैप्टन कूल की पदवी से नहीं नवाजा गया था, वे हर परिस्थिति में शांत, फोकस्ड रहते हैं. मीडिया से दूरी, कम बातचीत ये सब उनके अंदर क्रिकेट में फेमस होने के बाद नहीं आया. उनके पहले कोच बताते हैं कि धोनी हमेशा से ऐसे ही थे. शांत स्वभाव, गंभीर और अटल.