मुंबई इंडियंस ने गुजरात जॉयंट्स को सात विकेट से हराकर महिला प्रीमियर लीग 2026 में अपनी दूसरी जीत दर्ज की. कप्तान हरमनप्रीत कौर की शानदार पारी के दम पर मुंबई ने 193 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया. मुंबई और गुजरात का डब्ल्यूपीएल इतिहास में आठ बार आमना सामन हुआ है और आठों पर मुंबई ने बाजी मारी है. इस जीत के बाद मुंबई चार अंक के साथ पॉइंट टेबल मे दूसरे नंबर पर पहुंच गई है.