मुंबई इंडियंस की छठी जीत, टॉप 4 में फिनिश की राह पर चल पड़ी पंड्या एंड कंपनी
8 months ago
10
ARTICLE AD
मुंबई इंडिंयस आईपीएल के प्लेऑफ में एंट्री की दहलीज पर है. यह टीम टॉप 4 में फिनिश करने का दम रखती है. मुंबई ने एलएसजी को हराकर लगातार पांचवीं जीत दर्ज की जबकि इस सीजन की कुल छठी जीत है. मुंबई के 12 अंक हो गए हैं और यह टीम जीत की पटरी पर लौट आई है.