टी20 में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज सूर्यकुमार अभी हर्निया के ऑपरेशन से उबर रहे हैं तथा वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शुरुआती मैचों से बाहर रह सकते हैं. पिछले साल दिसंबर में उन्होंने भारत के लिए आखिरी बार मैच खेला था. साउथ अफ्रीका के दौरे पर टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए उन्होंने टी20 सीरीज में टीम को 1-1 की बराबरी दिलाई थी.