मुंबई में महाराजा की तरह खेले विराट, कोहली ने पूरे किए टी-20 में 13000 रन
9 months ago
11
ARTICLE AD
विराट कोहली ने मुंबई के मैदान पर इतिहास रचते हुए टी20 क्रिकेट में 13 हजार रनों के आंकड़े को पार कर लिया . कोहली ने इस मैच से पहले 402 मैचों में 12983 रन बनाए थे. मुंबई इंडियंस के खिलाफ जैसे ही विराट ने 17 रन बनाया वो विश्व के पांचवे बल्लेबाज बन गए जिन्होंने 13000 रन के आंकड़े को पार किया .