मुकेश अंबानी ने बेटे को दिया 640 करोड़ का विला:बहू को 451 करोड़ का हार, दोस्त पर खर्चे 1500 करोड़ रुपए; जानिए अंबानी के गिफ्ट्स

1 year ago 7
ARTICLE AD
12 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी है। चर्चा इस बात की है कि शादी में गेस्ट को रिटर्न गिफ्ट के तौर पर चांदी के स्पेशल आइटम दिए जाएंगे। जिसमें आर्टिफैक्ट्स से लेकर ज्वेलरी बॉक्स शामिल हैं। इस गिफ्ट को तैयार करने का जिम्मा तेलंगाना के करीमनगर के मशहूर सिल्वर फिलीग्री आर्टिस्ट्स को दिया गया है। यह वहीं आर्टिफैक्ट्स हैं जिन्हें पिछले दिनों भारत में हुई G20 समिट के दौरान 'भारत मंडपम' में 'क्राफ्ट एक्सपो' में शोकेस किया गया था। इसे GI Tag भी मिला हुआ है। सोचने वाली बात यह है कि अंबानी परिवार अपने हर खास मौके पर जब गेस्ट के लिए महंगे और कस्टमाइज गिफ्ट प्लान करता है तो वह अपने घर वालों और खास दोस्तों को क्या-क्या गिफ्ट देता होगा। आज कुछ स्लाइड्स के जरिए जानते हैं अब तक अंबानी परिवार ने अपनों को कब और क्या गिफ्ट किया… ग्राफिक्स - अजीत सिंह
Read Entire Article