Bihar vs Bengal: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट खेल बंगाल रणजी टीम में वापसी करने वाले गोपालगंज के लाल मुकेश कुमार इन दिनों लाल गेंद से कहर ढा रहे हैं. बिहार के खिलाफ उन्होंने बंगाल की तरफ से रणजी मुकाबले में कातिलाना गेंदबाजी की है. उनकी धारदार गेंदबाजी की दम पर बंगाल ने बिहार रणजी क्रिकेट टीम को पारी व 204 रनों के अंतर से हराया है. उनके फैन्स का कहना है कि शादी के बाद लेडी लक काम कर रहा है. (आलोक कुमार/गोपालगंज)