टी20 वर्ल्डकप 2024में अब तक ज्यादातर मैचों में बैटर संघर्ष करते नजर आए हैं. असमान उछाल वाले धीमे विकेटों पर बॉलरों का वर्चस्व रहा है और बैटर रनों के लिए जूझते नजर आए हैं. बॉलर्स के डॉमिनेशन के बीच ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से खास छाप छोड़ी है.उन्होंने 4 मैचों में अब तक 156 रन बनाने के अलावा 6 विकेट लिए हैं. सबसे बड़ी बात यह कि उनका यह प्रदर्शन तब आया है जब टीम को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी.