give my money back Fans demand refund: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका चौथा टी20 मैच बिना एक भी गेंद फेंके बिना रद्द हो गया. घने कोहरे की वजह से मुकाबले में टॉस भी नहीं हो सका. दर्शक को तीन घंटे तक स्टेडियम में बिठाए रखा गया. हर आधे आधे घंटे पर अंपायर मुआयना के लिए आए लेकिन मैच को शुरू नहीं करा सके. बाद में जब मुकाबले को रद्द किया गया उसके बाद फैंस गुस्सा हो गए. एक फैन ने कहा कि मेरा पैसा वापस करो, क्योंकि मैंने तीने बोरा गेंहू बेचे थे मैच देखने के लिए.