Sachin Tendulkar statement of Lionel Messi: सचिन तेंदुलकर अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी लियोनल मेसी की विनम्रता के कायल हैं. मेसी और सचिन ने मुंबई में रविवार को मुलाकात की. दोनों ने इस दौरान एक दूसरे को गिफ्ट दी. सचिन ने इस दौरान दर्शकों से भरे खचाखच स्टेडियम में कहा कि मेसी के खेल के बारे में बताने का यह सही मंच नहीं है. इस खिलाड़ी ने सबकुछ हासिल कर लिया है.