IND vs PAK Asia Cup Final Live Score: तिलक वर्मा की धमाकेदार फिफ्टी के दम पर भारत ने एशिया कप ट्रॉफी 9वीं बार अपने नाम कर ली. एशिया कप फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया. भारत की ओर से विनिंग शॉट रिंकू सिंह के बल्ले से चौके के रूप में आया. भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. भारतीय खिलाड़ियों ने फाइनल की ट्रॉफी मोहसिन नकवी के हाथों लेने से इनकार कर दिया. मैच खत्म होने के डेढ़ घंटे बाद भी प्रजेंटेशन सेरेमनी शुरू नहीं हो पाया था. पाकिस्तानी खिलाड़ी शर्म के मारे ड्रेसिंगरूम से बाहर नहीं निकल रहे थे. मंच पर ट्रॉफी देने के लिए खड़े रह गए नकवी लेकिन भारतीय टीम भी अपने जिद पर अड़ी रही. टीम इंडिया ने मोहसिन के हाथों नहीं ली ट्रॉफी.