'मैच फिक्स है,' भारत से हारने के बाद डर के माहौल में जीने लगे थे पाक खिलाड़ी
1 year ago
7
ARTICLE AD
दिग्गज ओपनर मुदस्सर नजर का कहना है कि जब भी पाकिस्तान की टीम भारत से हारती थी तब, लोग उन्हें शक के नजरिए से देखते थे. पाकिस्तानियों को लगता था कि उनकी टीम मैच फिक्स कर हार गई है. मुदस्सर का कहना है कि 90 के दशक में उनकी टीम भी ऑस्ट्रेलिया की तरह थी.