मैच शुरू होने वाला था, कोच गिर पड़े, दिया गया सीपीआर, नहीं बचाई जा सकी जान
1 week ago
2
ARTICLE AD
Mahbub Ali Zaki died after collapsing in BPL: ढाका कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच महबूब अली जकी बांगलादेश प्रीमियर लीग मैच से कुछ ही देर पहले अचानक गिर गए. जिसके बाद उन्हें मैदान पर ही सीपीआर दिया गया. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 59 वर्षीय जकी के निधन पर क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई.