मोहम्मद सिराज ने भारत की जीत के बाद बताया कि 'मैं आज जब सुबह उठा तो मैंने खुद से कहा कि आज मुझे ये मैच जिताना है और मैं ये कर सकता हूं'. सिराज ने आगे बताया कि 'मैंने अपने फोन का वॉलपेपर बदला और उस पर ये लिखा हुआ लगाया कि मैं ये कर सकता हूं'. सिराज ने टीम इंडिया को जिताने के लिए और खुद को मोटिवेट करने के लिए अपने फोन का वॉलपेपर बदला. सिराज ने आगे कहा कि उन्होंने जो लिखा, वो काम कर गया.