यह फाइनल नहीं एक सोशल मीडिया युद्ध है जिसमें आप मीम्स, ट्वीट, वीडियो, जश्न, बयान सब कुछ सोशल मीडिया पर देखते हैं और इस तनाव से दूर रहना नामुमकिन है. दोनों पक्षों को पता होगा कि जो भी इस तनाव को बेहतर ढंग से संभालेगा और शांत रहेगा, वही जीतेगा. मैं कह सकता हूँ कि शांत रहना ही सबसे ज़रूरी है ज़्यादा उत्तेजित न हों, क्योंकि तब आप गलतियाँ ज़रूर करेंगे.