मैदान पर लाठीचार्ज करने के लाइसेंस ने बदल दिया टीम का माहौल

11 months ago 8
ARTICLE AD
टी-20 फॉर्मेट में भारतीय टीम की लगातार जीत के पीछे की बड़ी वजह है बल्लेबाजों के पास विराधियों पर लाठीचार्ज करने का लाइसेंस. लगातार टी-20 सीरीज जीतने वाली टीम इंडिया में आज शुरु से लेकर अंत तक वो बल्लेबाज है जो 150 के उपर के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते है और हर गेंद पर रिस्क लेने को तैयार रहते है . टीम मैनेजमेंट यानि कप्तान और कोच ने उनको भरोसा दे रखा है कि वो हर गेंद पर बाउंड्री मारने की कोशिश करें और इस कोशिश में अगर वो फेल भी होते है तो भी उनका जगह टीम में सुरक्षित रहेगी. अभिषेक शर्मा इसका बड़ा उदाहरण है पिछली सीरीज में उनके बैट से रन नहीं आए और इस बार आए तो हर तरफ उनकी ही चर्चा है.
Read Entire Article