IND vs ENG Highlights : भारत को लार्ड्स में तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें दिन इंग्लैंड ने 22 रन से हराकर नाटकीय जीत दर्ज की. स्पिनर शोएब बशीर ने मोहम्मद सिराज ने आड़े बल्ले से रोका लेकिन गेंद पिच पर लुढ़कते हुए विकेट टकरा गई. सिराज बह्त ही दुर्भाग्य तरीके से बोल्ड हो गए. आउट होने के बाद सिराज विकेट पर बैठकर ही रोने लगे. सिराज को भावुक देखकर जश्न में डूबे इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने जो किया, उसकी उम्मीद किसी को नहीं थी.