खराब शुरुआत के बाद कप्तान रोहित शर्मा और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के शतकीय पारी की बदौलत टीम ने पहली पारी में 445 रन बनाए. मैच के दूसरे दिन पहली पारी में खेलने उतरी इंग्लिश टीम ने 2 विकेट पर 207 रन बनाए थे लेकिन तीसरे दिन दूसरे सेशन में ही इंग्लैंड की पूरी टीम 319 रन पर सिमट गई. भारत को पहली पारी के आधार पर 126 रन की अहम बढ़त मिली.