मोहसिन नकवी फिर तोड़ा नियम, ACC चीफ पाकिस्तान के प्रैक्टिस सेशन में आए नजर

3 months ago 5
ARTICLE AD
शनिवार  दोपहर ही संकेत मिल गए थे कि कि पाकिस्तान प्रेस कॉन्फ्रेंस का बहिष्कार करेगा? क्या इसलिए कि वे हैंडशेक-गेट पर सवालों के जवाब नहीं देना चाहते? क्या इसलिए कि वे पाइक्रॉफ्ट मुद्दे पर सवालों के जवाब नहीं देना चाहते या इसलिए कि वे इस सवाल का जवाब नहीं देना चाहते कि क्या भारत उन पर मानसिक रूप से बढ़त रखता है? या क्या यह दबाव कम करने और खिलाड़ियों को बाहरी शोर से दूर रखने की कोशिश है?जिस भी नज़रिए से देखूँ, सच तो यह है कि इसे खिलाड़ियों को इस खेल के दबाव से बचाने की कोशिश के तौर पर देखा जा सकता है.
Read Entire Article