नई दिल्ली. पर्थ टेस्ट के हीरो यशस्वी जायसवाल के कोच ज्वाला सिंह का मानना है कि उनका शिष्य ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही सीरीज में दो और शतक लगाएगा. न्यूज 18 से एक्सक्लूसिव बातचीत में कोच ने कहा कि पिंक बॉल टेस्ट में भी यशस्वी बड़ा असर छोड़ने में कामयाब रहेंगे. कोच का ये भी मानना है कि इस सीरीज में एक दोहरा शतक भी देखने को मिलेगा.