Lalu Yadav News: 2012 में संसद में आईपीएल घोटाले पर चर्चा के दौरान लालू यादव ने अपने बेटे तेजस्वी यादव के क्रिकेट करियर को लेकर एक दिलचस्प बयान दिया था. तेजस्वी यादव का क्रिकेट में करियर बनाने का सपना था, लेकिन वह टीम इंडिया में जगह नहीं बना पाए. आईपीएल में खेलने के बावजूद तेजस्वी यादव कई बार 12वें खिलाड़ी के तौर पर रह गए. लालू यादव ने अपने बेटे की पीड़ा को संसद में साझा करते हुए कहा था, "यादव का बेटा पानी पिलाएगा?" यह बयान आज भी चर्चा में है जब तेजस्वी यादव बिहार की राजनीति में तो भारतीय टीम इंग्लैंड में अपना जलवा बिखेर रही है. आइये जानते हैं वह क्या वाकया था.