युवराज सिंह का पीछे करते जब बस से कैनबरा पहुंची एक्ट्रेस, जताई 1 ख्वाहिश
1 year ago
8
ARTICLE AD
युवराज सिंह ने खुलासा किया है कि 2007 में ऑस्ट्रेलिया टूर पर वह किसी एक्ट्रेस को डेट कर रहे थे. युवी ने कहा कि वह अभिनेत्री एडिलेड से बस में उनका पीछा करते हुए कैनबरा पहुंच गई थी. सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवी ने एक पॉडकास्ट में यह बात बताई. युवराज तब करियर के खराब दौर से गुजर रहे थे.