दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में प्रेक्टिस सेशन के दौरान अपने कई पुराने दोस्तों से मिले और सभी के साथ फोटो सेसन भी किया. विराट जब 13 साल के थे तो टूर्नामेंट वो रवींंद्रा क्रिकेट ऐकेडमी से खेला करते थे उसी क्लब के कोच और कप्तान से मिलकर अपने अतीत को याद करके भावुक हो गए. कोहली ने अपनॉी पुरानी टीम के साथियों से उस समय के टूर्नामेंट युनिटी कप और एसपी कप जो अशोक विहार के मैदान पर हुआ करता था उसके बारें में जमकर बात की.