रमीज राजा का 'सनकी' भाई, सेंचुरी मारने के बाद किया था क्रिकेट को बदनाम

1 year ago 7
ARTICLE AD
'जेंटल मैन' गेम कहे जाने वाले क्रिकेट को कई खिलाड़ियों ने अपनी गंदी हरकत से इसे बदनाम किया है. फैंस जिन खिलाड़ियों को आदर्श मानते हैं उनमें से कइयों ने अपनी एक हरकत से क्रिकेट को शर्मसार किया है. इनमें पाकिस्तान के खिलाड़ी भी आगे रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में पाकिस्तान के वसीम रजा ने डेब्यू टेस्ट में सेंचुरी जड़ने के बाद बाउंड्री के नजदीक जाकर दर्शकों की ओर मुंह कर नशे में अपने ट्राउजर की जीप खोलने लगे थे.
Read Entire Article