आइपीएल की माया को समझना हो तो हमें अनिकेत वर्मा जैसे बल्लेबाजों के करियर का बहुत बारीकी से विशलेषण करना चाहिए. मध्य प्रदेश के एक छोटे से शहर से आने वाला ये बल्लेबाज अपने राज्य के लिए सिर्फ 1 टी-20 मैच खेला जिसमें वो शून्य पर आउट हो गया. वो तो भला को हैदराबाद के स्काउट टीम का जिसने अनिकेत की प्रतिभा को पहचाना और आज आईपीएल में के पहले हफ्ते में खेली किसी युवा के बैट से खेली गई गई दो पारियां जो सबसे ज्यादा चर्चा में है तो वो है अनिकेत वर्मा.