DDCA के सचिव अशोक शर्मा ने कहा, "विराट और ऋषभ दोनों के नाम संभावित सूची में हैं. रणजी ट्रॉफी का कैंप चल रहा है. विराट को मुंबई के क्रिकेटरों से प्रेरणा लेनी चाहिए और जब भी उपलब्ध हों, दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलना चाहिए. मुंबई में हमेशा एक संस्कृति रही है जहां उनके भारतीय खिलाड़ी जब भी उपलब्ध होते हैं, रणजी मैचों में खेलते हैं. दिल्ली में ऐसा नहीं होता."