कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे गुवहाटी में 9 चौके लगाते ही गौतम गंभीर का रिकार्ड तोड़ सकते है. अजिंक्य रहाणे आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में ओवल ऑल लिस्ट में सातवें स्थान पर हैं. उन्होंने अभी तक कुल 484 चौके लगाए हैं. रहाणे सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में गौतम गंभीर को पीछे छोड़ सकते हैं. गंभीर ने आईपीएल में 492 चौके लगाए हैं. अगर रहाणे राजस्थान के खिलाफ नौ चौके लगा देते हैं तो गंभीर को पीछे छोड़ देंगे. वहीं 8 चौके लगाने के बाद उनकी बराबरी कर लेंगे.