ऑफ स्पिनर शोएब बशीर इंग्लैंड की तरफ से किसी टेस्ट पारी में पांच या इससे अधिक विकेट लेने दूसरे युवा गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने अपना यह प्रदर्शन अपने दिवंगत दादा को समर्पित किया जो लाल गेंद की क्रिकेट के बड़े प्रशंसक थे. बशीर अभी 20 साल और 135 दिन के हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट क्रिकेट मैच की पहली पारी में 119 रन देकर 5 विकेट लिए. बशीर का यह केवल दूसरा टेस्ट मैच है.