Australia A Women vs India A Women 2nd day highlights: इंडिया ए महिला टीम ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया ए टीम पर शिकंजा कस लिया है. भारत ने अपनी पहली पारी में 299 रन बनाए. भारत की ओर से राघवी बिष्ट ने 93 रन बनाए वहीं जोशीथा ने 51 रन की पारी खेली. भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर मेजबान टीम के 158 के स्कोर पर 5 विकेट गिरा दिए थे.