राजस्थान के लिए कौन गा रहा है रियान 'राग',पराग के प्यार में रॉयल्स की डूबी नाव

9 months ago 8
ARTICLE AD
सीजन 18 में राजस्थान रायल्स की नाव डूबने वाली है जिसके लिए उनकी टीम मैनेजमेंट खुद जिम्मेदार है. राग रियान गाते गाते टीम का ये हाल हो गया है कि वो अब टीम से लगभग बाहर होने के कगार पर खड़े है. पहले तीन मैच में रियान पराग को कप्तान बनाया जाता है फिर पूरे टूर्नामेंट में उनको लगातार टॉप फोर में बल्लेबाजी कराया जाना और अब रही सही कसर दिल्ली के खिलाफ सुपर ओवर खेलने के लिए जायसवाल की जगह रियान पराग को भेजा जाना किसी के गले के नीचे नहीं उतरा.
Read Entire Article