सीजन 18 में राजस्थान रायल्स की नाव डूबने वाली है जिसके लिए उनकी टीम मैनेजमेंट खुद जिम्मेदार है. राग रियान गाते गाते टीम का ये हाल हो गया है कि वो अब टीम से लगभग बाहर होने के कगार पर खड़े है. पहले तीन मैच में रियान पराग को कप्तान बनाया जाता है फिर पूरे टूर्नामेंट में उनको लगातार टॉप फोर में बल्लेबाजी कराया जाना और अब रही सही कसर दिल्ली के खिलाफ सुपर ओवर खेलने के लिए जायसवाल की जगह रियान पराग को भेजा जाना किसी के गले के नीचे नहीं उतरा.