चड़ीगढ़ के मैदान पर हर्षित राणा की शानदार गेंदबाजी और रमनदीप सिंह की शानदार फील्डिंग की जुगलबंदी के सामने पंजाब का टॉप आर्डर बुरी तरह ढह गया. हर्षित ने पहले प्रियांश आर्या को स्क्वायर लेग पर रमनदीप के हाथों कैच आउट कराया फिर श्रेयस अय्यर को डीप प्वाइंट और प्रभसिमरन को प्वाइंट पर कैत और कराया दोनों मौके पर भी रमनदीप सिंह ने कैच पकड़ा.