पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान टीम के कप्तान राशिद खान जबरदस्त फॉर्म में नजर आए तो वहीं बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने बुधवार को नीदरलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में 73 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली. एशिया कप अभियान से पहले ये उनके मनोबल को बढ़ाएगा. हालांकि बारिश के कारण तीसरा टी20 रद्द हो गया और 3 मैचों की सीरीज बांग्लादेश ने 2-0 से अपने नाम की. तीसरे टी20 में अर्धशतक लगाकर लिटन दास ने शाकिब अल हसन का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा. वहीं राशिद खान पाकिस्तान के खिलाफ जीत में बड़ी भूमिका अदा कर गए.