सुरक्षा के लिहाज से आईपीएल को फिलहाल एक सप्ताह के लिए टाल दिया गया है. बीसीसीआई के सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने कहा कि उनके लिए राष्ट्रहित सर्वोपरि है. आईपीएल का समापन 25 मई को कोलकाता में होना था. बोर्ड बाकी 16 मैच ( 12 लीग और चार नॉकआउट) सही समय पर कराने की कोशिश करेगा. ऐसी अटकलें हैं कि सितंबर महीने में होने वाला एशिया कप रद्द किया जाता है तो यह एक विकल्प हो सकता है.