टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के साथी भारत के पूर्व तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन की अपने अपार्टमेंट की चौथी मंजिल की बालकनी से गिरने के कारण मौत हो गई. कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. भारत के कोच रहे अनिल कुंबले के अलावा जवागल श्रीनाथ, वेंकटेश प्रसाद और डोडा गणेश के साथ भी डेविड खेल चुके हैं.