रिंकू सिंह ने वापसी का मनाया जश्न, विजय हजारे में खेली मैच विनिंग पारी

2 weeks ago 3
ARTICLE AD
rinku singh innings भारत की टी20 विश्व कप टीम में चुने गए रिंकू सिंह समेत अन्य बल्लेबाजों के एकजुट प्रदर्शन के बाद स्पिनरों के कमाल से उत्तर प्रदेश ने बुधवार को यहां विजय हजारे ट्रॉफी ग्रुप बी अपने पहले मैच में हैदराबाद को 84 रन से शिकस्त दी. उत्तर प्रदेश ने अभिषेक गोस्वामी (81), आर्यन जुयाल (80), ध्रुव जुरेल (80) और रिंकू (67) के विपरीत अंदाज में खेले गए अर्धशतकों से बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद पांच विकेट पर 324 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. 
Read Entire Article