रणजी ट्रॉफी के चौथे राउंड के मैच में वेंकटेश अय्यर छा गए हैं. उन्होंने मध्य प्रदेश के लिए खेलते हुए जोरदार शतक ठोक डाला. IPL में कोलकाता द्वारा रिटेन ना किए जाने का गुस्सा अय्यर ने मैदान पर निकाला और बिहार के गेंदबाजो की धुनाई करते हुए ठोंक दिया 174 रन. अय्यर ने शुभम शर्मा के साथ 366 रनों की बड़ी साझेदारी भी की. व्यंकटेश अय्यर को उम्मीद है कि इस प्रदर्शन के बाद वो सबका ध्यान अपनी ओर खींच पाएंगे.