तेंदुलकर एंडरसन ट्रॉफी के दौरान इंग्लैंड में एक और बड़ा आयोजन चल रहा है जिसका नाम है विंबलडन. मजे की बात देखिए हर साल विंबलडन देखने के लिए लिए हजारों लोग वहां पहुंचते है और इनसे अछूते क्रिकेटर भी नही हैं, बस फर्क इतना होता है कि आम दर्शक लाखों खर्च करके वहां मैच देखने जाते है वहीं क्रिकेटर्स को रॉयल बॉक्स में बैठ के मैच देखने के लिए आमंत्रित किया जाता है जो एक तरह से उनकी उपलब्धि का सम्मान होता है.