Travis Head century SCG vs Australia Ashes: दर्शकों की तालियों के बीच ट्रेविस हेड ने जब हेलमेट से सजे बल्ले को हवा में घुमाया तो पूरा सिडनी क्रिकेट ग्राउंड गदगद था. ये ट्रेविस हेड का मौजूदा एशेज सीरीज में तीसरा और करियर का बारहवां टेस्ट शतक था. तीसरे दिन का खेल शुरू होने पर हेड शतक से नौ रन दूर थे. दूसरे दिन स्टंप्स तक उन्होंने 87 गेंद में 91 रन बना लिए थे.