चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का फायदा भारतीय टीम को ICC रैंकिंग में भी देखने को मिला जब फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कप्तान रोहित शर्मा और धारदार गेंदबाजी करने वाले कुलदीप यादव ने रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई. फाइनल में 31 रनों की पारी खेलने वाले शुभमन गिल टॉप पर अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे. गेंदबाजी में कुलदीप के अलावा वरुण चक्रवर्ती को भी उनकी शानदार गेंदबाजी का फायदा हुआ है.