चैंपियन ट्रॉफी में भारत को कोई सबसे ज्यादा जीतते देखना चाहता है तो वो है टीम के सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी. शमी इससे पहले 10 icc टूर्नामेंट खेले और हर बार टीम इंडिया को निराशा हाथ लगी. शमी 2024 में वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम का हिस्सा नहीं थे तो रोहित की सेना ने वर्ल्ड कप जीत लिया अब इसे संयोग कहे या टोटका रोहित शमी को इसीलिए चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में नहीं रखना चाहते थे.