बंगाल के कप्तान रह चुके मनोज तिवारी ने फिटनेस टेस्ट की शुरुआत के समय पर सवाल उठाए हैं. जुलाई में गौतम गंभीर के भारत के मुख्य कोच बनने के बाद, ब्रोंको टेस्ट अब क्यों शुरू किया गया है? बेशक, इसका सीधा सा जवाब यह है कि टीम इंडिया के नए स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच एड्रियन ले रॉक्स जून में शामिल हुए थे और उन्होंने टीम में आने के बाद इसे शुरू किया था. मनोज ने आगे कहा, "और आप जानते हैं, ब्रोंको टेस्ट भारतीय क्रिकेट द्वारा शुरू किए गए सबसे कठिन फिटनेस टेस्ट मानकों में से एक होगा. लेकिन एकमात्र सवाल यह है कि अभी क्यों? जब आपके नए मुख्य कोच को पहली ही सीरीज़ से यह काम मिला था, तब क्यों नहीं