भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है और तमाम एक्सपर्ट्स ये खंगालने में लगे है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट ने आखिर ऐसा क्या किया कि बिना कोई मैच हारे भारतीय टीम ने टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया. सूत्रों की माने तो टूर्नामेंट शुरु होने से पहले रोहित-गंभीर की जोड़ी ने मैदन पर gst यानि ग्रेट स्पिनिंग टेक्नीक लगाने पर काम किया. इस प्रयोग के साथ साथ दो और प्रयोग किए गए जो सफल रहा और भारत बन गया चैंपियन .