रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पिछले 5 साल में टेस्ट क्रिकेट में जितने रन और शतक बनाए हैं, उससे कहीं ज्यादा एक अकेले जो रूट ने बना दिए हैं. अब किसी भी भारतीय क्रिकेट फैन को यह तुलना शायद ही अच्छी लगे, लेकिन हकीकत बदली भी तो नहीं जा सकती. यह तुलना तो हर दौर में हुई है. सचिन तेंदुलकर से लेकर अनिल कुंबले तक कोई तो नहीं बचा इससे. उनकी तुलना भी ब्रायन लारा और शेन वार्न से हमेशा हुई. तो आइए देखते हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ दोहरा शतक लगाने वाले जो रूट की प्रचंड फॉर्म कब से जारी है.