रोहित-विराट ने 5 साल में जितने रन और शतक बनाए, उससे ज्यादा रूट ने अकेले बनाए

1 year ago 7
ARTICLE AD
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पिछले 5 साल में टेस्ट क्रिकेट में जितने रन और शतक बनाए हैं, उससे कहीं ज्यादा एक अकेले जो रूट ने बना दिए हैं. अब किसी भी भारतीय क्रिकेट फैन को यह तुलना शायद ही अच्छी लगे, लेकिन हकीकत बदली भी तो नहीं जा सकती. यह तुलना तो हर दौर में हुई है. सचिन तेंदुलकर से लेकर अनिल कुंबले तक कोई तो नहीं बचा इससे. उनकी तुलना भी ब्रायन लारा और शेन वार्न से हमेशा हुई. तो आइए देखते हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ दोहरा शतक लगाने वाले जो रूट की प्रचंड फॉर्म कब से जारी है.
Read Entire Article