अंपायर ने बल्लेबाज करने जा रहे रोहित शर्मा को लेकर बल्ले को चेक किया तो यह बड़ा निकला लेकिन फिर जो हुआ वो हैरान करने वाला था. मुंबई के पूर्व कप्तान ने अंपायर से करा रुको और अपने ग्लब्स उतारकर साइज चेकर हाथ में लेकर उसे खुद बल्ले से निकालकर दिखाया. जो आसानी से बल्ले के बीच से गुजरता हुआ दूसरी तरह निकल गया. यह देखते ही अंपायर वहां से चलते बने. उन्होंने रुकना भी सही नहीं समझा.