रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में खेलना तय नहीं है.उन्होंने सिडनी टेस्ट मैच से एक दिन पहले नेट्स पर प्रैक्टिस भी नहीं की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के हेड कोच ने भी प्लेइंग इलेवन को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले. गंभीर ने कहा कि इसपर फैसला मैच वाले दिन पिच को देखने के बाद ही सुबह लिया जाएगा.सिडनी टेस्ट में जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर सकते हैं.