रोहित शर्मा कथित तौर पर भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच होने वाले तीन अनौपचारिक वनडे मैचों में खेलने के इच्छुक हैं. ये तीन मैच, जो 30 सितंबर से 5 अक्टूबर के बीच कानपुर में खेले जाएँगे, भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे से ठीक पहले होंगे जहाँ वे 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलेंगे. हिटमैन को आखिरी बार इस साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में किसी अंतरराष्ट्रीय मैच में देखा गया था, जिसके बाद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी.