लंदन में क्यों होता है भारतीय कप्तान और उप कप्तान के साथ एक्सीडेंट

5 months ago 6
ARTICLE AD
मैच का 28वें ओवर जो एटकिंसन फेंक रहे थे उसकी दूसरी गेंद पर शुभमन गिल ने फ्रंटफुट डिफेंस किया और सिंगल लेने के लिए क्रीज से आगे निकल गए तभी एटकिंसन ने चीते की तरह बॉल पर झपट्टा मारा और स्ट्राइकर एंड का विकेट पर निशाना लगा दिया . विकेट ज़मीन पर पड़ा था और शुभमन आकाश की तरफ़ देख रहे थे क्योंकि उनको एहसास हो गया था कि बहुत बड़ी गलती उनसे हो गई है. ठीक ऐसी ही गलती लॉर्ड्स में ऋषभ पंत भी कर चुके हैं जब वो 74 रन बनाकर खेल रहे पंत स्टोक्स के थ्रो पर रनआउट हुए और वहां से इंग्लैंड मैच में वापस आ गया और फिर टेस्ट मैच जीतने में भी कामयाब रहा.
Read Entire Article