लंबे कद के फास्ट बॉलर जो भारत के लिए खेले टेस्ट, कुछ ने खेली' लंबी पारी'
1 year ago
7
ARTICLE AD
भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट की सीरीज में छह फीट तीन इंच के बांग्लादेश के तेज गेंदबाज नाहिद राणा चर्चा में हैं. नाहिद लगातार 145 किमी प्रति घंटे से अधिक की गति से बॉल फेंकने में सक्षम हैं.नाहिद की तरह लंबे कद वाले कुछ तेज गेंदबाज भारत की ओर से भी खेले हैं, इसमें पंकज सिंह, एबे कुरुविला, ईशांत शर्मा और जवागल श्रीनाथ शामिल हैं.