लारा की 501 रन की पारी देखी और हनीफ की 499 की भी, इंग्‍लैंड से खेला क्रिकेट

1 year ago 8
ARTICLE AD
ब्रायन लारा के नाम पर टेस्‍ट और फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट का सर्वोच्‍च स्‍कोर दर्ज है. इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट में नाबाद 400 रन बनाने वाले लारा ने काउंटी क्रिकेट में डरहम के खिलाफ नाबाद 501 रन बनाए थे. उन्‍होंने यह पारी खेलकर हनीफ मोहम्‍मद के 499 रनों का रिकॉर्ड तोड़ा था. लारा और हनीफ की यह पारियां 'मील की पत्‍थर' मानी जा सकती हैं. बॉव वूल्‍मर उन खुशकिस्‍मत लोगों में से थे जिन्‍होंने इन दोनों पारियों को देखा था.
Read Entire Article