ब्रायन लारा के नाम पर टेस्ट और फर्स्ट क्लास क्रिकेट का सर्वोच्च स्कोर दर्ज है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में नाबाद 400 रन बनाने वाले लारा ने काउंटी क्रिकेट में डरहम के खिलाफ नाबाद 501 रन बनाए थे. उन्होंने यह पारी खेलकर हनीफ मोहम्मद के 499 रनों का रिकॉर्ड तोड़ा था. लारा और हनीफ की यह पारियां 'मील की पत्थर' मानी जा सकती हैं. बॉव वूल्मर उन खुशकिस्मत लोगों में से थे जिन्होंने इन दोनों पारियों को देखा था.