Dennis Lillee Javed Miandad Fight Video: 1981 में पर्थ में खेले गए पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट मैच में जावेद मियांदाद और डेनिस लिली भिड़ गए थे. मामला इतना बढ़ गया था कि जावेद मियांदाद ने लिली को मारने के लिए बल्ला तक उठा लिया था. इस घटना ने क्रिकेट जगत को शर्मसार कर दिया था. दोनों खिलाड़ियों पर भारी फाइन भी ठोका गया. बाद में लिली को अपनी गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने मांफी भी मांगी.